आश्रित परिवार को दिया आर्थिक सहयोग।
सारनी:- सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के कार्यपालन अभियंता सिविल-एक में कार्यरत मेटना डोंगरे सफाई कर्मी का मध्यप्रदेश पावर जनरेटिग कंपनी लिमिटेड सारनी के चिकित्सालय में आकस्मिक निधन हुआ । स्व सुरक्षा निधि समिति सारनी द्वारा उनकी पत्नी शिरो डोंगरे को आर्थिक सहायता के रूप में रुपये साठ हजार का चेक उनके निवास सुपर एफ 1255 पर पहुंच कर दिया । स्व सुरक्षा निधी समिति के सचिव अम्बादास सूने ने बताया कि समिति का मूल उद्देश्य नियमित सदस्यों के आकस्मिक निधन पर परिवार को आर्थिक सहायता देना है ।कंपनी केडर के नियमित कर्मचारी अधिकारी भी स्व सुरक्षा निधि समिति के सदस्य बन सकते हैं।समिति पंजीकृत है, श्रीसिंगाजी ताप विद्युत गृह के दो सदस्यों को भी आर्थिक सहयोग दिया गया है।श्रीमती शिरो डोंगरे को साठ हजार रुपये का चेक देते हुए सिविल डिवीजन-एक के जगन्नाथ निरापुरे कार्यालय सहायक श्रेणी – एक एवं समिति के सचिव अंबादास सूने।इस मौके पर समिति के सहयोगी पीतम सिन्दूर, श्याम डोंगरे ओर किशोर डोंगरे भी उपस्थित थे।