एमपीपीजीसीएल ने दीया 7 दिनो में अतिक्रमण हटाने के आदेश पर “अविलंब रोक लगे”

सारनी:- एमपीपीजीसीए पत्र क्र,सहा, यंसि/ नि एवं रर.1/ सता द्वारा विद्युत मंडल की भूमि से सात दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने के आदेश तमिल कराए गए हैं उक्त आदेश के खिलाफ सतपुड़ा व्यपारी संघ सारनी के अध्यक्ष अरविन्द सोनी, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक एवं सारणी विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह ,भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम, नगर पालिका उपाध्यक्ष भीम बहादूर थापा , बबलू नर्रे , प्रेमवती नर्रे ने कहा कि उक्त आदेश नैसर्गिक न्याय संगत नहीं है विद्युत मंडल की भूमि पर लंबे समय से निवास करने वाले व्यापारियों एवं गैर कामगारों को विद्युत मंडल की भूमि से सात दिवस के भीतर अतिक्रमण हटाने के आदेश उचित नहीं उक्त है अतिक्रमण हटाने के आदेश पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है म.प्र.पा.जा.कं.लि. की भूमी पर अनाधिकृत अतिक्रमण को 7 दिवस के अंदर हटाने के आदेश जारी किये है ज्ञात हो कि म.प्र.पा.जा.कं.लि. की भूमी पर उक्त निर्माण कई वर्षों से स्थापित है जिस पर कई परिवारों की आजीविका एवं जीवन यापन हो रहा है ऐसे में एका एक उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाने के आदेश से कई परिवारों की जीविका एवं परिवार प्रभावित होंगे । जो भी नया निर्माण् या अतिक्रमण करता है उस पर तत्काल कार्यवाही करे लेकिन जो दुकाने आठ से दस वर्ष हो गये ऐसे लोगो को अब जाकर नोटिस देना न्यायसंगत नही है इसीलिए अतिक्रमण हटाने के आदेश पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए इस अवसर पर पूर्व व्यपारी संघ अध्यक्ष विनय मालविय,दिलीप झोड़,भैया लाल नर्रे,राजकूमार नागले,संजय बधेलकर,योगेश अहिरवार,संजू संराठे,अलताफ, नन्दू,तेजीलाल कहार,राम बोलो,इमरान,मनीराम गुप्ता जंसवत परते सहित सैकड़ों व्यपारी व वार्ड़ 10 के वार्ड़ वासी उपस्थित थे।