बेटियों के नाम से पहचाना जाएगा भोले निवास।
बैतूल:- बैतूल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ डिजिटल इंडिया विथ लाडो अभियान के तहत घर-घर जाकर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है और साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया जा रहा है आज लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा हमलापुर सुभाष वार्ड पहुंचकर भोले परिवार में बेटियों का पूजन कर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई गई बेटियों ने स्वयं अपने हाथों से नेम प्लेट लगाई नेम प्लेट पाकर बिटिया खुश नजर आई इस अवसर पर लाडो फाउंडेशन संस्थापक श्री अनिल यादव ने कहा कि बेटियों के सम्मान के साथ साथ महिला का सम्मान भी किया जाता है इस मौके पर परिजन मौजूद रहे।
Advertisements
Advertisements