हर्षोल्लास से मनाया संत श्री आशारामजी बापू का अवतरण दिवस
चिखलार स्थित आश्रम में भंडारे के साथ हुए कई कार्यक्रम
बैतूल। श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के तत्वावधान में संत श्री आशारामजी बापू का 86 वां अवतरण दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। समिति के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि बैतूल के चिखलार स्थित आश्रम में गुरूवार श्री पादुका पूजन, प्रार्थना, गुरुवंदना,
श्री आशारामायण पाठ, जप, ध्यान, भजन, कीर्तन, सत्संग के साथ पूज्य सदगुरुदेव का मानस पूजन किया गया। पूज्य बापूजी के उत्तम स्वास्थ्य व शीघ्र ससम्मान रिहाई हेतु महामृत्युंजय मंत्र का सामूहिक जाप कर प्रार्थना की गई। जिले के भजन गायक राजेन्द्र मालवीय द्वारा एक से बढक़र एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। पाँच रंगों के चाँवल से स्वास्तिक बनाकर उस पर 86 दीप प्रज्ज्वलित कर महाआरती की गई साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें जिले भर के साधकों के साथ चिखलार व आसपास के क्षेत्रों के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।
आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष राजेश मदान के साथ अनूप मालवीय, सुरेंद्र कुंभारे, राकेश पठारे, प्रभाशंकर वर्मा, डॉक्टर राजकुमार मालवीय, सतीश पाल, अलकेश सूर्यवंशी, एल बी गायकवाड़, टीसी पाल, रविकांत आर्य, माधवी पठारे, मोहन मदान, रेखा ठाकरे सहित अन्य साधकों का योगदान सराहनीय रहा।