आठनेर में आयोजित स्वास्थ्य मेले का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
स्वास्थ्य मेले में 1276 मरीज उपचार कराने आए
मेले में 107 हेल्थ आईडी एवं 63 आयुष्मान कार्ड बनाए गए
बैतुल। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आठनेर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित नि:शुल्क एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों की उचित जांच एवं उपचार उपलब्ध कराने के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य मेले में बनाए गए विभिन्न काउंटरों का भी अवलोकन किया एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों से जानकारी ली। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। मेले में 1276 मरीजों का पंजीयन किया गया। इस दौरान 107 हेल्थ आईडी एवं 63 व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
स्वास्थ्य मेले में सर्जिकल, मेडिकल, स्त्री रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, क्षय रोग, हड्डी रोग, कुष्ठ रोग एवं मानसिक रोग संबंधी परामर्श देकर उपचार प्रदान किया गया। मेले में नि:शुल्क जांच, आवश्यक परीक्षण, लैबोरेट्री जांच कर आवश्यक दवाइयों का नि:शुल्क वितरण किया गया। मेले में पोषण आहार एवं परिवार कल्याण संबंधी जानकारियां भी प्रदाय की गईं।
मेले में नाक, कान, गला संबंधी 73, शिशु रोग के 18, क्षय रोग के 113, जनरल मेडिसिन के 182 राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 164 नेत्र परीक्षण संबंधित 272, कुष्ठ रोग से संबंधित 14, एएनसी महिला 102, सर्जिकल संबंधित 18, एनसीडी (नॉन कम्युनिकेबल डिसीज) के 304, आयुर्वेदिक 74 एवं होम्योपैथी 75 मरीजों को जांच कर उपचार प्रदान किया गया। मेले में ई-संजीवनी के तहत 53 मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। मेले में परिवार कल्याण संबंधित परामर्श सेवाएं प्रदाय की गई, जिसमें एलटीटी एवं एनएसवीटी संबंधी 72 तथा अंतरा एवं छाया संबंधी कुल अस्थाई साधन वितरण 23 सम्मिलित रहे। मेले में कुल 28 रक्त पट्टी संग्रहण किया गया एवं 263 पैथोलॉजी जांचें की गई। मेले में 14 लोगों का कोविड टीकाकरण एवं तीन लोगों का नियमित टीकाकरण भी किया गया।