बेटी ने फिर लहराया परचम,आमला की रोशनी ने रोशन किया गांव का नाम
डबरा:- डबरा में आयोजित प्रदेश लेबल मध्यप्रदेश अमेच्योर वालीवाल एसोशिएशन द्वारा सम्पन 22 वी यूथ स्टेट स्पर्धा में प्रदर्शन के आधार पर बैतूल जिले की आमला के ग्राम नांदपुर की बेटी सु श्री रोशनी पिता श्याम किशोर पटवारी आयु 20 वर्ष, ने नेशनल लेबल पर 23 वी यूथ वालीवाल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश वालीवाल टीम का प्रतिनिधित्व किया ,मध्यप्रदेश में आयोजित प्रतियोगिता में रोशनी पटवारी ने गोल्ड मेडल जीतकर बैतूल जिले का नाम रोशन किया । इस उपलब्धि पर सांसद दुर्गादास उइके व भाजपा महिला मोर्चा की बहनों ने सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में विवेकानंद वार्ड स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में रोशनी पटवारी का सम्मान किया ,इस अवसर पर सांसद दुर्गादास उईके सांसद प्रतिनिधि विजय शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष रश्मि साहु महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ममता मालवीय मण्डल अध्यक्ष गंज विकास मिश्रा मनीष मिसर फरीदा हुसैन ममता यादव ज्योति मिश्रा सुनिला राठौर वंदना बंजारे राजकुमारी मालवीय ,वर्षा खाड़े आदि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि रोशनी पटवारी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बाजी मारते हुए ये मुकाम हासिल किया है।ग्राम नांदपुर के एक छोटे से परिवार से निकलकर इस बेटी ने ये मुकाम हासिल किया और अपने गांव ही नही बल्कि अपने जिले का मान बढ़ाया है।ज्ञात हो कि रोशनी के पिता मेहनत मजदूरी करके परिवार चलाते है अभाव में रहकर भी इस बेटी ने हार नही मानी और उसने श्रेष्ठतम ऊंचाइयों को छुआ है।हम सभी को आमला बैतूल की इस बेटी पर गर्व है।