उत्कृष्ट कार्य के लिए लाडो फाउंडेशन टीम हुई सम्मानित
बैतूल। दैनिक तापी दर्शन द्वारा पक्षियों के लिए पात्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सांसद डीडी उईके, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत गर्ग, मुकेश खंडेलवाल,टीआई कोतवाली मैडम अपाला सिंह, आईटी महिला थाना मैडम संध्या सक्सेना,यातायात प्रभारी अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित हुए सभी ने सामाजिक संस्थाओं का उत्साहवर्धन कर उन्हें सम्मानित किया लाडो फाउंडेशन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी के नाम घर की पहचान अभियान को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने एवं समाज में बेटा बेटी के भेदभाव को खत्म करने के लिए सम्मानित किया गया सम्मान प्राप्त करने अनिल यादव एवं प्रकाश गारवे पहुंचे सम्मान प्राप्त करने के बाद श्री अनिल यादव ने कहा यह सम्मान बेटियों का सम्मान है सभी ने लाडो फाउंडेशन टीम को बधाइयां दी।