लाडो फाउंडेशन टीम ने पक्षियों के लिए रखे पानी के पात्र
बेतूल:- अप्रैल माह में भीषण गर्मी के चलते लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा पेड़ों पर पानी के पात्र लगाए जा रहे हैं और साथ में दाना भी रखा जा रहा है साथ हीं बंदरों के लिए पानी की व्यवस्था पशुओं के लिए भी पानी की व्यवस्था कर रही है और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश पर्यावरण बचाओ का संदेश बैतूल बनेगा नंबर वन का संदेश भी दे रहे है सहयोगी के रुप में प्रकाश गारवे,अंकित गायकवाड़ मौजूद रहे।
Advertisements
Advertisements