पुष्प वर्षा कर हजारों श्रद्धालुओं को चना प्रसादी वितरित की
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर श्री योग वेदांत सेवा समिति ने की सेवा
बैतूल:- जिले में श्री हनुमान जन्मोत्सव पूर्ण हर्षोल्लास से मनाया गया। शहर में घर-घर में भगवा ध्वज लहराया गया वहीं व्यापारियों व समाजसेवी संस्थाओं ने भी भव्य स्वागत द्वार व भगवा पताका फहराकर कर शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शीतल शर्बत व चना प्रसादी वितरित कर स्वागत किया। सामाजिक कार्यों में अग्रणी शहर की समाजसेवी संस्था श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा भी गंज चौक में श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा, तिलक लगाकर एवं चना प्रसादी वितरित कर भव्य स्वागत किया। समिति के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष श्री हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित शोभायात्राओं का इसी तरह के सेवाकार्य आयोजित कर भव्य स्वागत किया जाता है।श्री मदान द्वारा समिति सदस्यों व परिवार के साथ गंज में श्री बालाजी महाराज की आरती कर रथ खींचा गया। आयोजित सेवा कार्य में समिति जिलाध्यक्ष राजेश मदान के साथ युवा सेवा संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी, भूपेश मदान, मोहन मदान, किशोरी झरबड़ेे, कृष्णा पाल बबलू सहित साधकों ने शामिल होकर सराहनीय सहयोग प्रदान किया।
Advertisements
Advertisements