भाजपा ने किया असंगठित कामगारो का सम्मेलन पूर्व सांसद सुभाष आहूजा ने दी योजनाओ की जानकारी बैतूल।देश के असंगठित मजदूरों के लिए भी अब केन्द्र की नरेन्द्र मोदी और
बैतूल:- राज्य की शिवराज सरकार द्वारा योजनाएं बनाकर उनको आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है। उक्त उदगार भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद सुभाष आहूजा ने जिला कार्यालय विजय भवन में अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित असंगठित कामगार सम्मेलन को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। गौरतलब है कि भाजपा 7 से 20 अप्रैल तक सामाजिक न्याय पखवाडा मना रही है। इसी के तहत शनिवार को असंगठित कामगारो का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में श्री आहूजा ने केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की विस्तृत जानकारी दी और सभी से लाभ लेने का आव्हान किया। उन्होने बताया कि योजना के तहत असंगठित कामगार जैसे रिक्शा चालक, फेरीवाला, लेबर, घरेलू कामगार, दर्जी, पानवाले, छोटे दुकान वाले इस योजना का लाभ ले सकते है। इसी के साथ श्री आहूजा ने ई श्रमिक कार्ड की भी जानकारी दी। सम्मेलन को अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शारिक खान ने भी संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान लगाए लॉकडाउन में केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने मजदूरों को घर-घर तक भोजन पहुंचाया। सम्मेलन का संचालन जिला मंत्री लतेश पंवार ने एवं आभार झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पूरन साहू ने किया। सम्मेलन में जौहर पटेल, नूर खान, जमाल भाई, तसलीम मंसूरी, बाबी हैदर, नदीम हैदर, आरिफ खान, शकिल खान, सईद शाह, बाबा मांझी, गुलशन यादव, अनिल पंवार, ताहिर खान, असलम काजी सहित बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे।