पूर्व मत्स्य निगम बोर्ड के अध्यक्ष एवं मछुआरा समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने निरीक्षण किया सतपुड़ा बांध के चाइनीस झालर का। मछुआरा समाज को को रोजगार से वंचित ज्यादा दिन नहीं रहना पड़ेगा= कैलाश विनय

RAKESH SONI

पूर्व मत्स्य निगम बोर्ड के अध्यक्ष एवं मछुआरा समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने निरीक्षण किया सतपुड़ा बांध के चाइनीस झालर का।

मछुआरा समाज को को रोजगार से वंचित ज्यादा दिन नहीं रहना पड़ेगा= कैलाश विनय

सारणी। हनुमान जयंती पर्व पर निषाद कार्यक्रम में मोरखा में पधारे मत्स्य निगम बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माननीय कैलाश विनय ,मछुआरा समाज के प्रदेश के अध्यक्ष श्री बाबूलाल चौहान एवम मछुआरा समाज के मंत्री रामभरोसे कहार पूर्व मंडल अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि सुधा चंद्रा सारणी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मछुआरा समाज के अध्यक्ष मोहन मोरे के साथ वार्ड क्रमांक 10 में मछुआरा समाज के लोगों से सामान्य मुलाकात करने पंहुचे ,संपूर्ण मछुआरा समाज के साथ सारणी से मुलाकात के उपरांत उनके सामने सारणी बांध में फैले चाइनीस झालर की समस्या को समाज के अध्यक्ष राजू डहारे के माध्यम से रखी गई ,समाज के सभी लोगों के साथ सारणी बांध की विकराल समस्या चाइनीस झालर को देखने सतपुड़ा बांध तक पहुंचे ,वहां पर इस समस्या के ऊपर पूर्व मंडल अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि सुधा चंद्रा एवं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे द्वारा समिति के जिला अध्यक्ष मोहन मोरे ने चाइनीस झालर कि इस समस्या से उनको अवगत कराया। चाइनीस झालर के माध्यम से बेरोजगार हुए मछली कांटा के 200 परिवार ने मत्स्य निगम बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और प्रदेश के अध्यक्ष के पास अपनी व्यथा सुनाई तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए निवेदन किया। इस अवसर पर समस्त मछुआरा समाज की एक बैठक लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष जी ने इस समस्या को मुख्यमंत्री जी के सामने रखकर और वास्तविक स्थिति से मध्य प्रदेश सरकार को अवगत कराने की बात कही। पूर्व मत्स्य निगम बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश विनय ने कहा कि इससे पहले भी मछुआरा समाज को यहां पट्टे दिलाने का कार्य भी समिति के प्रयास से प्राप्त हुआ ।आज मछुआरा समाज ने जो चाइनीस झालर की समस्या से हम को अवगत कराया निश्चित तौर पर इस समस्या को भी प्रदेश के उचित पटल पर रख कर शीघ्र अति शीघ्र मुख्यमंत्री जी का ध्यान इस समस्या की ओर आकर्षण कराने के पश्चात गंभीरता से लेते हुए इसका हल जल्द से जल्द निकालने का प्रयास करेंगे ।तब तक कोई ना कोई विकल्प मछुआरा समाज को शीघ्र अति शीघ्र लब्ध करवाएंगे । पूर्व निगम के अध्यक्ष कैलाश विनय ने कहा कि तब तक केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा मछुआरा समाज को जेस कल्चर पद्धति से पंगास मछली पालन एवम उसके लिए उचित तकनीकी का ज्ञान कराते हुए सरकार द्वारा चालू की गई योजना का लाभ सारणी के मछुआरा समिति को दिलवागे ,और इसी डैम में “जेस कल्चर” पद्धति को विस्तृत तौर पर लागू करने का प्रयास करेंगे।इस अवसर पर सुधा चंद्रा ने इससे पूर्व किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला माननीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ,सांसद दुर्गादास उईके माध्यम से विधानसभा एवं लोकसभा के पटल पर भी इस समस्या को गंभीरता से रखा गया है, परंतु कोई उचित हल अभी तक नहीं निकला ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से वार्ड के पार्षद शिवकालीन नर्रे ,राजू डहारे, मंगल, दिनेश ,प्रदीप, बबलू सहित सैकड़ों मछुआरे समाज के लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!