रतलाम और मंदसौर पहुंचा लाडो अभियान
बेटी बचाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश
बेतूल:- बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विथ लाडो अभियान पहुंचा जिला रतलाम जहां पिताश्री राजेश पांचाल की बेटी खुशबू कनिका, सुरेश पंचाल की बेटी विनीता और साथ ही जिला मंदसौर से आये पिता श्री संजय नीमा की बेटी चेताली,आदिति के नाम की नेम प्लेट भेंट की गई गौरतलब है कि लाडो फाउंडेशन के संस्थापक अनिल यादव उज्जैन पहुंच कर रतलाम से आये समाजसेवी मनीष पांचाल जी और मंदसौर से आये समाजसेवी संजय नीमा जी को नेम प्लेट भेट की गईं समाजसेवी संजय नीमा जी ने इस पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की समाज में बेटियों को उचित स्थान और पहचान दिलाने की बहुत अच्छी मुहिम चल रही है श्री यादव लाडो फाउंडेशन के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ पर्यावरण बचाओ के लिए लोगों को जागरूक कर रहे है।