करूणा अस्पताल में हुये अवैध गर्भपात के तीनों मामलों में आरोपीगणों को पुलिस ने किया गिरफ्तार l

RAKESH SONI

करूणा अस्पताल में हुये अवैध गर्भपात के तीनों मामलों में आरोपीगणों को पुलिस ने किया गिरफ्तार l

 

 

 बैतूल। विगत दिनों में करुणा अस्पताल बैतूल में अवैध गर्भपात का मामला सामने आया था जिसमें अस्पताल की संचालिका डा० वंदना कापसे के विरूध्द थाना आमला में अपराध पंजीबद किया गया था उक्त मामले के सामने आने पर बैतूल जिले के थाना कोतवाली, रानीपुर व सांईखेडा क्षेत्र की पीडिताओं ने स्वयं प्रेरित होकर थानों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें थाना कोतवाली में नाबालिक फरियादिया ने आरोपी दीपक पिता हरिराम मन्नासे निवासी धौल बैतूल के द्वारा जबरजस्ती साकादेही के जंगल में ले जाकर जबरजस्ती गलत काम किया था, जिससे वह गर्भवती हो गई थी तथा करूणा अस्पताल की डा० वंदना कापसे ने उसका गर्भपात किया था, तथा ग्राम गौंडीगोला निवासी नावालिक फरियादिया ने थाना सांईखेडा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी शिवरतन उईके पिता कल्लू उइके उम्र 35 साल निवासी गौडीगोला ने जबरजस्ती गलत काम किया जिससे वह गर्भवती हो गई थी तथा करूणा अस्पताल की डा० वंदना कापसे ने उसको गर्भपात किया था, इसी तरह थाना रानीपुर क्षेत्र की नाबालिक फरियादिया ने थाना रानीपुर में रिपोर्ट की थी कि वह अपनी बडी मां के घर पर रहकर पढाई कर रही है वहां पर आरोपी अमित नर्रे पिता अशोक नरें निवासी लोहारढाना रानीपुर ने डरा धमकाकर जबरजस्ती गलत काम किया था, जिससे वह गर्भवती हो कई थी, तथा करुणा अस्पताल की डा० वंदना कापसे ने उसको गर्भपात किया था, उक्त रिपोर्ट पर आरोपीगणों के विरूध्द तीनों थानों में 376, 376 (2) (एन) 313, 315, 201 भादवि एवं 5.6 पाक्सो एक्ट की धाराओं में अपराध पंजीबध्द किया गया था, उपरोक्त मामलों में थाना कोतवाली, रानीपुर व सांईखेडा पुलिस ने आरोपीगणों को गिरफ्तार किया है, थाना कोतवाली एवं रानीपुर पुलिस द्वारा आरोपीगणों को न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । एवं थाना सांईखेडा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!