राम मंदिर प्रबंधक समिति सारणी द्वारा निकाली गई संकीर्तन प्रभात फेरी का गायत्री परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया। 

RAKESH SONI

राम मंदिर प्रबंधक समिति सारणी द्वारा निकाली गई संकीर्तन प्रभात फेरी का गायत्री परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया। 

सारणी। सारणी स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में रामनवमी पर्व के अवसर पर गायत्री महायज्ञ आयोजित किया गया. यज्ञ में भगवान राम के आवाहन पूजन के साथ विद्यारंभ, अन्नप्राशन एवं मुंडन संस्कार भी संपन्न हुए . प्रातः काल श्री राम मंदिर प्रबंधक संस्था सारणी द्वारा निकाली गई संकीर्तन प्रभात फेरी का भी गायत्री परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया. प्रज्ञा पीठ में दर्शन हेतु पधारे थाना प्रभारी श्री हिंगवे जी ने भी मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी गुलाबराव पांसे जी के आग्रह पर गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े परिवार उपयोगी प्रेरक प्रसंग बताएं तथा नारी के सम्मान के साथ साथ त्यागमय जीवन तथा पारिवारिक मतभेद भुलाकर हिल मिलकर रहने से होने वाले लाभ एवं सुखमय जीवन जीने के सूत्र बताए. यज्ञ की समाप्ति पर सभी लोग भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया.

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!