नगर आठनेर के सर्किट हाउस में श्रमजीवी पत्रकार संघ का सम्मेलन का आयोजन हुआ ।
आठनेर:- नगर के सर्किट हाउस में श्रमजीवी पत्रकार संघ का सम्मेलन आयोजन हुआ है जिसमें मुख्य रूप से संभागीय महासचिव विशाल बत्रा जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह,जिला महासचिव विवेक भदोरिया,सारनी ब्लाक अध्यक्ष छविनाथ भारद्वाज,मुलताई के वरिष्ठ पत्रकार चिंटू खन्ना की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विशाल बत्रा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता पत्रकारों का कर्तव्य हैं। निष्पक्ष रुप से पत्रकार को अपनी लेखनी से बिना किसी से भेदभाव करते हुए निष्पक्ष खबर लिखने का अधिकार होना चाहिए। उन्होंने संगठन के हित में रक्षा करने वाले सभी पत्रकारों का साधुवाद देते हुए कहा कि समाज संगठन आज प्रत्येक पत्रकारों को समाज सुधारक के रूप में देखता है। श्रमजीवी पत्रकार संगठन की इकाई आठनेर का गठन भी किया गया है जिसमें मुख्य रुप से नवनियुक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति देकर उन्हें परिचय पत्र का भी वितरण किया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी जंयत मर्सकोले वरिष्ठ पत्रकार कयामुद्दीन काजी श्री भानु प्रताप आवठे नप अध्यक्ष सुरज राठौर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरज राठौर शिवदयाल लोखंडे तरुण मानकर उमेश बारस्कर डॉक्टर ज्ञानदेव माथनकर डॉ प्रमोद खांडवे मनोज जगताप संजय सोनी निखिल सोनी गौरीशंकर आर्य विजय गायकवाड़ आशिष बर्डे प्रकाश आवठे सजय लोखंडे मनोज ठाकुर रुपेश डोंगरे कार्यक्रम का मंच संचालन विशाल पिपरोले द्वारा किया गया।
Advertisements
Advertisements