नगर पालिका ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को बांटे डिजीटल परिचय पत्र एवं पीएम का संदेश
नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षदों व अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम।
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी के सभाकक्ष में शुक्रवार 8 अप्रैल 2022 को आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को डिजीटल परिचय पत्र एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश बांटे गए। कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों ने लॉकडाउन के बाद अपने व्यवसाय को लेकर अनुभव भी साझा किए। हितग्राहियों को पौधे भी दिए गए।
नगर पालिका सभाकक्ष में दोपहर शुक्रवार 8 अप्रैल 2022 को 12.30 बजे से आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत नगर पालिका अध्यक्ष आशा महेंद्र भारती, सांसद प्रतिनिधि दशरथ सिंह जाट, पार्षद लीला भूमरकर, शांतिलाल पाल, रेवाशंकर मगरदे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम, एनयूएलएम के नोडल अधिकारी के.के. भावसार की उपस्थिति में हुआ। इस मौके पर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के चयनित हितग्राहियों को आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से प्राप्त हुए डिजीटल पहचान पत्र एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश को वितरीत किया गया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि दशरथ सिंह जाट ने कहा कि कोरोना महामारी के काल में लॉकडाउन से उबरने के लिए पीएम स्वनिधि योजना काफी कारगर साबित हुई है। पथ विक्रेताओं ने अपने व्यवसाय एवं धंधों को इसी बिना ब्याज के ऋण से आगे बढ़ाया है। नोडल अधिकारी श्री भावसार ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत हितग्राहियों को 10 एवं 20 हजार के ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराए गए हैं। कई हितग्राहियों को 50 हजार रूपये के ऋण प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में सहायक यंत्री डीके जैन, उपयंत्री रविंद्र वराठे, कमलेश पटेल, विनायक बागडे, एनयूएलएम प्रभारी रंजीत डोंगरे, निराकार सागर, हितेश शाक्य, आएएस सतवंशी, कामदेव सोनी, दीपक, विशाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के आखिर में हितग्राहियों ने पीएम स्वनिधि योजना से हुए लाभ और कोरोना महामारी के बाद व्यवसाय को लेकर अपने अनुभव साझा किए। हितग्राहियों को भेंट स्वरूप फलदायी पौधे दिए गए। एनयूएलएम शाखा प्रभारी रंजीत डॉगरे ने बताया कि भारत सरकार की ओर से प्रारंभिक रूप से करीब 300 हितग्राहियों के डिजीटल पहचान पत्र प्राप्त हुए हैं। शेष प्राप्त होने पर वितरीत किए जाएंगे।