आप पार्टी जिला प्रभारी छिंदवाड़ा, नर्मदा पुरम यूथ विंग प्रभारी घोषित हुये।
सारनी:- आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश के प्रभारी, कैबिनेट मंत्री-दिल्ली सरकार माननीय गोपाल राय जी की अनुमति प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह जी की सहमति से आशीष खातरकर जी को जिला प्रभारी यूथ छिंदवाडा,नर्मादापुरम जिले के प्रभारी के रूप में घोषणा की है।
आम आदमी पार्टी के निरंतर संघर्षशील,शासकीय कार्यों में होने वाले भ्रष्टाचार और अफसरशाही के भ्रष्ट रवैय्या के खिलाफ आवाज उठाने वाले, दलित शोषित व पिछड़े एवं आमजन की आवाज को उठाने वाले व्यक्ति के रूप में आशीष खातरकर को अनुभवी कार्यकर्ता के रूप में भी जाना जाता है।
इन्हीं विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश यूथ विंग अध्यक्ष संदीप शाह जी ने आशीष खातरकर को यह एक नई जिम्मेदारी दी है आप पार्टी के बैनर तले निरंतर आशीष खातरकर ने पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नई जिम्मेदारी मिलने पर आशीष खातरकर को इष्ट मित्रों, सामाजिक संगठनों,पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित समर्थकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।
Advertisements
Advertisements