गुणवत्तापूर्ण एवं त्रुटि रहित फोटोयुक्त मतदाता सूची ही निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित निर्वाचन का आधार : सोनी मतदाता पुनरीक्षण सूची को लेकर नगर पालिका में बैठक का आयोजन।

RAKESH SONI

गुणवत्तापूर्ण एवं त्रुटि रहित फोटोयुक्त मतदाता सूची ही निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित निर्वाचन का आधार : सोनी

मतदाता पुनरीक्षण सूची को लेकर नगर पालिका में बैठक का आयोजन।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में बुधवार 6 अप्रैल को नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के तहत राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शाहपुर एसडीएम अनिल सोनी ने दलों के प्रतिनिधियों को फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण के अभियान 4 से 11 अप्रैल की जानकारी दी। दावे – आपत्ति समेत अन्य जानकारियां दी गई।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी कक्ष में दोपहर 12 बजे से आयोजित बैठक में नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण 2021-22 कार्यक्रम की जानकारी दी गई एसडीएम श्री सोनी ने कहा कि सूचियों पर कार्य करने के लिए पूर्व बीएलओ की बैठक का आयोजन किया जा चुका है। इन पर आवश्यक कार्य किया जा रहा है। चूंकि राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी सीधे जनता से जुड़े होते इसलिए उन्हें भी इसकी पूर्ण जानकारी होती है। अतः वे भी इसके सुधार में सहयोग करें। बैठक में उन्होंने कहा कि गुणवत्तायुक्त एवं त्रुटि रहित फोटोयुक्त मतदाता सूची ही निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित निर्वाचन का आधार होती है। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम नगर पालिका के उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा भाजपा के प्रतिनिधि किशोर बरदे, कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मो. इलियास, राजेश डोइफोड़े आप के प्रतिनिधि सपन कामला, मनोहर पचौरिया, एसीपी के विनोद जगताप एवं नपा की निर्वाचन शाखा प्रभारी नारायण घोरे के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!