तिलक लगाकर शर्बत पिलाया और नव वर्ष की बधाई दी
श्री योग वेदांत सेवा समिति के साधकों ने की सेवा l
बैतूल:- हिन्दू नव वर्ष, चैत्र नवरात्र, गुड़ी पड़वा व विक्रम सम्वत २०७९ के प्रारम्भ दिवस पर संत श्री आशारामजी बापू की सत्प्रेरणा से श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के तत्वावधान में शनिवार को गंज स्थित शिव शक्ति शनिदेव हनुमान मंदिर के पास जरूरतमंदों व आम जनता को तिलक लगाकर आश्रम द्वारा निर्मित पलाश के फूलों का सात्विक शीतल शर्बत वितरित किया गया और हिन्दू नव वर्ष की बधाई दी गई। समिति के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि सनातन हिन्दू संस्कृति के शास्त्रों में चैत्र प्रतिपदा, नव संवत्सर, गुड़ी पड़वा का बड़ा महत्व है भारतीयों के लिए चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का दिन अत्यंत शुभ होता है इसी दिन भगवान ब्रह्माजी द्वारा सृष्टि की रचना हुई, भगवान श्री रामजी का राज्याभिषेक हुआ , नवरात्र का शुभारम्भ, भगवान झूलेलाल जी का अवतरण दिवस तथा सत्ययुग का प्रारम्भ भी इसी दिन हुआ था यह नूतन वर्ष प्रकृति में परिवर्तन कर जीवन में नया उत्साह, नयी चेतना व नया आल्हाद जगाता है इस दिन हर हिन्दू अपने अपने घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भगवा ध्वज फहराकर और एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई देकर हर्षोल्लास से इसे मनाते है इस दिन किये गए जप, ध्यान, सेवाकार्य आदि सत्कर्मों का पुण्य अनंत गुना होता है इसी को ध्यान रखते हुए समिति द्वारा गंज स्थित शनि मंदिर के पास बैठे जरूरतमंदों व आम जनता को शीतल शर्बत वितरित किया गया।इसी तरह की सेवा मुलताई समिति द्वारा भी बस स्टेंड व अन्य क्षेत्रों में की गई।आयोजित सेवा कार्यों में जिलाध्यक्ष राजेश मदान के साथ बैतूल में समिति के अनूप मालवीय, मोहन मदान, सुभाष खवसे, सुरेंद्र कुंभारे, प्रभाशंकर वर्मा, शैलेन्द्र रघुवंशी तथा मुलताई में संगीता शिवहरे, दिनेश बाथरे, अजय नाथवानी, डीआर साबले, रेखा साबले, विजय देवड़े, बंशीलाल सोनी, सुधाकर पाठेकर, डीआर गायकवाड़, डी एल पठारे आदि साधकों का योगदान सराहनीय रहा।