भैंसदेही पुलिस ने की 63000 की 18 पेटी शराब जप्त।
बैतूल। भैंसदेही पुलिस को दिनांक 31.03.2022 को रात्रि में सूचना मिली की एक सफेद रंग की टवेरा गाडी क्रमांक GJ.02.BH.1611 में अत्यधिक मात्रा में अवैध शराब भरकार गुदगाव तरफ से भैंसदेही आ रही है कि सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद महोदया, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान नीरज सोनी श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री शिवचरण बाहित भैसदेही के निर्देशन में भैंसदेही पुलिस द्वारा गुदगाव भैंसदेही रोड सैन्ट्रल बैंक के पास वाहन चेकिंग लगाकर गुदगांव तरफ से आ रही टवेरा गाडी को पकड़ा जिसमे दो व्यक्ति बैठे थे एवं उसके अन्दर 18 पेटी देशी सफेद प्लेन मदिरा भरी हुई थी, कीमती करीबन 63,000 रुपये कुल मात्रा 162 लीटर उक्त शराब एवं टवेरा गाडी क्रमाक GJ.02.BH.1611 अवैध रूप से पाये जाने पर चालक सैय्यद रहमुद्दीन उर्फ अन्नु पिता सैय्यद समसुद्दीन निवासी जाम मोहल्ला व रितु उर्फ रितेश मालवीय पिता राजू उर्फ राजेन्द्र मालवीय उम्र 35 साल निवासी त्रिवेणी वार्ड नवापुर भैंसदेही के विरुध्द अपराध क्रमांक 126/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक तरन्नुम खान भैसदेही, उनि जी०एस० मण्डलाई सउनि रमन धुर्वे, आर. 314 राजू, आर. 541 आदेश. आर. चालक 89 सतीश की भूमिका रही।