लाडो फाउंडेशन की टीम पहुंची झल्लार अपनी बेटी के नाम से जाना जायेगा 12 परिवारो का घर।
बैतूल। जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर ग्राम झल्लार में साहू समाज द्वारा कर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई इस कार्यक्रम में लाडो फाउंडेशन टीम को आमंत्रित किया लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा लगभग 12 परिवारों की बेटियों के नाम की नेमप्लेट उनका पूजन कर भेंट की गई सभी ने इस अभियान की प्रशंसा की इस मौके पर
लाडो फाउंडेशन के संस्थापक अनिल यादव ने सभी को मां कर्मा जयंती की बधाइयां प्रेषित की साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटा बेटी को भेदभाव खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक किया और अभियान से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया गया जिसमें उपस्थित लाडो फाउंडेशन संस्थापक अनिल नारायण यादव, प्रकाश गाडगे, सत्यम साहू, डीकलेश साहू, साहू समाज झल्लार के समाज सेवी राजकुमार साहू, हेमन्त साहू, रोहित साहू, अलकेश साहू, भानू साहू नीलेश साहू, प्रियांशु साहू, शेखर साहू, धीरज साहू, छविंद्र साहू, आशीष साहू, शिवम् साहू, लक्की साहू, रितिक साहू, समाज वरिष्ठ नागरिक महिलाएं युवा वर्ग के लोग उपस्थित रहे