बैतुल की पहली और ऐतिहासिक केदारनाथ नेपाल सायकल यात्रा।
बैतुल। बैतुल के हमलापुर निवासी युवा संदीप यादव द्वारा विगत कुछ वर्षों से लगातार साइकलिंग यात्रा कर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है संदीप यादव मुख्यत छात्रो को प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी कराते है साथ ही शिर्डी , शेगाँव, खण्डवा और पचमढ़ी की सायकल यात्रा पर्यावरण संरक्षण के उउद्देश्य से कर चुके है विगत दो माह पूर्व ही संदीप द्वारा प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या की भी सायकल यात्रा की गई हैऔर साथ ही माँ नर्मदा की पैदल यात्रा भी लगभग तीन हजार किलोमीटर तक कि है|
यह सायकल यात्रा बैतुल की पहली और ऐतिहासिक यात्रा भी है
बैतुल शहर का नाम रोशन करने के लिए पर्यावरण संरक्षण , टीबी मुक्त भारत ,और विश्व शान्ति के उद्देश्य को लेकर इस बार बैतुल से बाबा के धाम केदारनाथ और वहाँ से नेपाल की यात्रा सायकल द्वारा की जानी है जिसमे इनके साथ इस बार विशाल ठाकुर भी सायकल से होंगे यह यात्रा 27 मार्च को हमलापुर हनुमान मंदिर से गंज कोठीबाजार से निकलेगी
इनका कहना है कि टीबी मुक्त भारत, पर्यावरण संरक्षित भारत, विश्व शान्ति में अग्रणी भारत हो|