पुलिस, राजस्व, विद्युत, नगर पालिका विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर अवैध रूप से शासकीय भूमि पर किये गये कब्जे को हटाया गया l

RAKESH SONI

पुलिस, राजस्व, विद्युत, नगर पालिका विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर अवैध रूप से शासकीय भूमि पर किये गये कब्जे को हटाया गया l

 बैतूल। माननीय मुख्यमंत्री म०प्र० शासन के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध अतिक्रमण / असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही विशेष अभियान के तहत श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय बैतूल व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 26.03.2022 को एसडीएम महोदय बैतूल, तहसीलदार बैतूल तहसीलदार चिचोली, एसडीओपी भैसदेही, एसडीओपी बैतूल, डीएसपी अजाक, थाना प्रभारी चिचोली, थाना प्रभारी भैसदेही,

थाना प्रभारी शाहपुर थाना प्रभारी बीजादेही तथा अधिनस्थ बल द्वारा पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, नगर पालिका अमले के द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर थाना चिचोली क्षेत्रान्तर्गत प्रभावशाली व दबंगो द्वारा तहसील चिचोली के आसपास बैतूल रोड एवं भीमपुर रोड पर मुख्य मार्ग से लगी शासकीय भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर करीब 55 छोटी/बडी दुकाने बना ली गई थी। जिसको राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, नगर पालिका चिचोली अमले द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। कार्यवाही के दौरान “8625 वर्गफीट शासकीय भूमि कीमत 05 करोड रू.” अतिक्रमण मुक्त कराई गई।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!