विश्व क्षय दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

RAKESH SONI

विश्व क्षय दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बैतुल। विश्व क्षय दिवस के अवसर पर गुरूवार को जिला क्षय नियंत्रण केन्द्र परिसर (जिला चिकित्सालय) में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त चिकित्सकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नर्सिंग छात्र-छात्राओं द्वारा टी.बी. मुक्त अभियान को सफल बनाने हेतु शपथ ली गई।

कार्यक्रम को सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ. आनंद मालवीय ने संबोधित किया। वर्ष 2022 की थीम ‘इनवेस्ट टू एंड टी.बी. सेव लाइव्स’ अर्थात टी.बी. को खत्म करने के लिये निवेश करें, जीवन बचायें है। इस अवसर पर जानकारी दी गई कि टी.बी. अब लाइलाज नहीं हैं, नवीन दवाइयों से उपचार में आसानी हुई है। सामाजिक संवेदनशीलता, भ्रम, भ्रांति, लोगों द्वारा बीमारी छुपाकर रखना एवं सामाजिक जनचेतना का अभाव होने के कारण मरीज उपचार एवं जांच हेतु स्वास्थ्य संस्थाओं में आने में संकोच करते हैं, जबकि यह छुआ-छूत की बीमारी नहीं है, इसे समय पर उपचार लेने से पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। वर्ष 2025 तक देश को टी.बी. मुक्त बनाना है जिस हेतु इस अभियान में सभी को जुड़ऩे की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में टी.बी. बीमारी को हराकर विजय पाने वाले टी.बी. चेम्पियन श्री सुखराम लाड, श्री दीपक वासुदेव, कुमारी शमशाद बेगम, श्रीमती नफीशा खान एवं श्री संतोष कोमलपाल को पुष्प गुच्छ एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। क्षय के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य। कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती धनवंती साहू, श्रीमती ऊषा सातनकर, आशा कार्यकर्ता श्रीमती ममता जनोरिया, श्रीमती दुर्गा सातनकर, श्रीमती गीता बेले, श्रीमती शबाना शेख, श्रीमती गीता वर्मा, श्रीमती मधुमती कनौजे एवं श्रीमती सीमा बुलबांके को सम्मानित किया गया।

सब-नेशनल सर्टिफिकेशन के लिये सर्वे टीम के श्री गगन श्रीवास, श्री विशाल लोखंडे, श्री आकाश भूषण, श्री राजकुमार उइके, श्री राजेश सूर्यवंशी, श्री अलताफ अहमद, श्री केशोराम साहू, श्री निखिल सरयाम, श्री करण ठाकरे, श्री पवन पंवार, श्री सौरभ याचक, श्री राजकुमार साहू एवं श्री हेमंत साबले को सम्मानित किया गया। साथ ही एनटीईपी के स्टाफ सदस्य श्री बलदेव कुशवाह, श्री अंतिम कुशवाह, श्री योगेश सूर्यवंशी, श्री इन्द्रदेव बागद्रे, श्री राजेश कौशल, श्री रमेश मंदरे, श्री अशीष सोनी, श्री रविन्द्र काले, श्री राजेन्द्र तांडेकर, श्री संजय सोनी, श्री बबलू धाड़से, युवराज सोनकपुरिया, श्री इमरान अली खान, श्री दिलीप इवने, श्री अरूण बाघमारे, श्री जुबेर खान, श्री साहिद खान, श्री विजय गीदे, श्री प्रमोद दरवाई, सुश्री आरती इवने, श्री कोमल बाडि़वा, श्री धनराज करोले, श्री ओमप्रकाश पचाहे, श्री ओमप्रकाश बराठे, श्री पियुष दुबे, श्री पुष्पराज यादव, श्री प्रवीण मगरदे, श्री अजय पांडे, श्री अजय नागले, श्रीमती नमिता मिश्रा एवं श्रीमती शीला पंवार को सम्मानित किया गया।

बैतूल निवासी सायकल यात्री श्री संदीप यादव द्वारा भारत के विभिन्न शहरों में अपनी यात्रा के दौरान टी.बी. मुक्त भारत का प्रचार प्रसार करने संबंधी जानकारी दी गई एवं उपस्थित छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में नर्सिंग छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये पोस्टर का प्रदर्शन किया गया एवं कुमारी सोनाक्षी तथा कीर्ति द्वारा क्षय मुक्त भारत के संबंध में अपने विचार भी व्यक्त किये गये। विजन कॉलेज ऑफ नर्सिग की छात्राओं द्वारा टी.बी. जागरूकता को लेकर नुक्कड नाटक का प्रदर्शन भी किया गया।

कार्यक्रम में पिरामल स्वास्थ्य संस्था द्वारा संचालित टी.बी. रोकथाम प्रचार प्रसार जागरूकता वाहन को सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा, आर.एम.ओ. डॉ. रानू वर्मा, वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ. डब्ल्यू.ए.नागले एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ. आनंद मालवीय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर, डॉ. स्वाती मिश्रा, डीपीएम डॉ. विनोद कुमार शाक्य, डी.सी.एम. श्री कमलेश मसीह सहित स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!