राम जन्म उत्सव की तैयारी में जुटा – बजरंगदल l
सारनी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सारणी प्रखंड की बैठक पाथाखेड़ा के संत रविदास कॉलोनी में हुई जिसमें नगर संयोजक निशांत भंडारे एवं प्रखंड के अर्चक पुरोहित संपर्क प्रमुख राज आनंद जी महाराज की मुख्य उपस्थिति रही। बैठक में राज आनंद महाराज जी ने बजरंग दल के आगामी कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए बताया कि विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री श्री खगेंद्र भार्गव जी के निर्देश अनुसार बजरंग दल 32 जिलों में राम जन्म उत्सव की तैयारी में जुट गया है। राम जन्म उत्सव को बजरंग दल जिला प्रखंड एवं खंड स्तर पर धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहा है l आगामी सभी सूचनाओं के बाद प्रखण्ड सत्संग प्रमुख खेमराज झारखण्डे जी द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गयाl बैठक में नगर एवं प्रखण्ड के बजरंगी उपस्तिथ रहे नगर गौ रक्षा प्रमुख मनजीत सिंह ठाकुर, बल उपासना प्रमुख शंकर उज्जैनवास, नगर सत्संग प्रमुख प्रदीप नागवंशी, नगर उपाध्यक्ष दीपक ठाकुर, वीरेन, आकाश गुर्जर प्रचार प्रसार प्रमुख, सुशील मंडल, जय धोटे राहुल डहरिया, नवीन राज, भानु रकेसिया प्रखण्ड प्रचार प्रसार प्रमुख आदि की उपस्तिथि रही।