विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का साप्ताहिक सत्संग एवं बैठक संपन्न।
सारनी। सारणी प्रखंड में बजरंग दल एवं विहिप का सत्संग एवं बैठक का कार्यक्रम प्रति शनिवार किया जाता है जिसके अंतर्गत सारणी के वार्ड क्रमांक छह में सांस्कृतिक प्रांगण में यह कार्यक्रम एवं बैठक संपन्न हुई। बजरंग दल के प्रखंड संयोजक लल्लन यादव ,नगर संयोजक महेंद्र पचौरी एवं नगर सहसंयोजक जयसिंदूर ने बताया कि समाज में संगठन के माध्यम से जन जागरण का यह कार्यक्रम लगातार जारी है शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी साप्ताहिक बैठक, सत्संग एवं जन जागरण का यह अभियान तेजी से चलाया जाएगा बैठक में मौजूद नकुल बारस्कर, बाबू चौहान, राहुल पटेल ने ने बताया कि भजन सत्संग के अलावा बैठक में बजरंग दल के सौय संचलन को लेकर भी रणनीति बनी जिसको लेकर बजरंगीओं में उत्साह भी देखा गया इस अवसर पर विहिप नेता दिलीप बारस्कर, प्रखंड पदाधिकारी स्वामी राज आनंद, रवि पथ रोड, आदित्य यादव, राहुल मालवीय, समाजसेवी रंजीत डोंगरे एवं निराकार सागर सहित भाजपा नेता मुकेश यादव ,भुवनेश्वर कोसे, विजय सिंदूर ,अजय सिंदूर अमित नकवाल, हितेंद्र सिंधुर, देवेंद्र डोंगरे, संतोष मालवीय सहित अन्य बजरंग उपस्थित रहे