अपना घर वृद्धा आश्रम की नई समिति का हुआ गठन

RAKESH SONI

अपना घर वृद्धा आश्रम की नई समिति का हुआ गठन

सारणी:- श्री जनक एजुकेशन एन्ड वेलफेयर सोसायटी के अंतर्गत अपना घर वृद्धा आश्रम बगडोना सारणी के कार्यसमिति की सभा रविवार को 11 बजे शुरू की गई जिसमें अपना घर वृद्धा आश्रम की कार्य कारिणी अध्यक्ष श्रीमती कंचना हरसूले जी ने कार्यकाल समाप्त होने पर सर्वसम्मति से अपने पद से इस्तीफा दिया और पुरानी कार्यकारणीय को भंग कर नई कार्यकारणीय बनाने की बात रखी जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी अपनी सहमति जताई।

जिस पर सभी ने आपसी सहमति से अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती माला नागले जी को अपना घर वृद्धा आश्रम का नया अध्यक्ष चुना गया ।

वही सचिव पद के लिए श्री सतीश कुमार बौरासी जी को सर्व सम्मति से चुना गया ,कोषाध्यक्ष के पद के लिए श्री महेश कुमार नागवंशी जी को चुना गया ।

समिति के संरक्षक श्री रामनाथ बडौदे जी को सर्व सहमति से चुना गया।

आश्रम की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कंचना हरसुले ,रंगिता बगाहे को सम्मानित करते हुए आश्रम की समिति का उपाध्यक्ष चुना गया

सह-सचिव पद के लिए श्रीकांत सालवे और श्रीमती सुनीता उईके को सम्मानित करते हुए पद दिये गए।

कार्यालय मंत्री के अहम पद के लिए निकिता बराहे जी को समानित कर पद सौप गया । समिति के गठन का चुनाव प्रभारी श्री महेंद्र सिंह ठाकुर जी को सर्व सहमति से चुना गया जिस पर उनके द्वारा निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया की गई आश्रम के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने श्री महेंद्र सिंह ठाकुर जी का आभार व्यक्त किया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!