महाशिवरात्रि पर बाबा मठारदेव मंदिर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने एक चिट्ठी सीएम के नाम लिखी

RAKESH SONI

महाशिवरात्रि पर बाबा मठारदेव मंदिर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने एक चिट्ठी सीएम के नाम लिखी

सारनी। महाशिवरात्रि पर बाबा मठारदेव मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालु भक्तों से युवा संघर्ष मंच ने एक चिट्ठी सीएम के नाम पोस्टकार्ड लिखवाए और लोगों ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सारनी में 660 मेगा वाट की यूनिट लगाने का वादा याद दिलाया। इस मौके पर जयवर्धन सोनोने ने कहा कि क्षेत्र को बचाने के लिए चल रही पोस्टकार्ड अभियान की मुहिम में लोग जुड़ते जा रहे हैं इसके बावजूद भी लोगों का खुलकर समर्थन नहीं मिलना क्षेत्र के लिए चिंता का विषय बना हुआ हैं इस क्षेत्र का विकास नहीं हुआ तो यह क्षेत्र पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। भोपाल में पढ़ने वाली छात्रा शिवानी जगदेव ने कहा कि पहले सारनी में काफी चहल-पहल हुआ करती थी लेकिन कुछ वर्षों से कम हो गई हैं पावर प्लांट के टूटने और नए प्लांट नहीं लगने से लोगों में निराशा के भाव देखे जा सकते हैं। बाबा मठारदेव प्रांगण में युवा संघर्ष मंच ने पोस्टकार्ड अभियान काफी संख्या में लोगों से पोस्टकार्ड लिखवाकर लोगों से सहयोग मांगा जिस पर उपस्थित लोगों ने पूरे उत्साह के साथ सहयोग किया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!