श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह के कर्मचारीयो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सारनी। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह मे कार्यरत स्व सुरक्षा निधी समिति सारनी के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि श्रीसिंगाजी ताप विद्युत गृह दोगलिया जिला खंडवा से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारीयो को समिति द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कंपनी केडर के नियमित कर्मचारी अधिकारी भी समिति के सदस्य बन सकते हैं , समिति का कार्य क्षेत्र सभी ताप विद्युत गृह मे विस्तार की योजना है। वर्तमान में समिती के सदस्य के आकस्मिक निधन पर समिति द्वारा परिवार को साठ हजार रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान की जाती है । सिंगाजी ताप विद्युत गृह से सेवानिवृत्त कर्मचारी रविन्द्र गनुरकर, भीमराव वाडबुदे ,केशोराव वराठे को भी समिति ने स्मृति चिन्ह प्रदान किये । श्रीसिंगाजी ताप विद्युत गृह के संयुक्त निदेशक वित्त एवं लेखा हर्षवर्धन कोट द्वारा कांताराम भारद्वाज कार्यालय सहायक श्रेणी दो को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया । इस अवसर पर अनुराग जडिया लेखाधिकारी, अंबादास सूने, एम आर वराठे,योगेन्द्र ठाकुर, अयूब खान एवं अनेक सदस्य उपस्थित थे ।