राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत जागरूकता रैली आयोजित

बैतुल। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर से 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत पोलियो की दवाई पिलाये जाने हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली सीएमएचओ कार्यालय परिसर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट होते हुये शिवाजी चौक से होकर कारगिल चौक पर समाप्त हुई।
रैली में आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनवाड़ी सहायिकाओं द्वारा पल्स पोलियो जागरूकता के नारे लगाकर आमजन को संदेश दिया गया कि 27 फरवरी राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 27, 28 फरवरी तथा 2 मार्च को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। संबंधित आयु वर्ग के समस्त माता पिता अपने बच्चों को प्रथम दिवस ही बूथ पर लाकर पोलियो की दवा पिलवायें एवं जागरूक नागरिक होने का फर्ज निभायें।
रैली को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश घोरे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर, उप मीडिया अधिकारी श्री महेशराम गुबरेले, श्रीमती अभिलाषा खर्डेकर, नोडल अधिकारी शहरी स्वास्थ्य केन्द्र श्री योगेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements