जापान में पढ़ी जाएगी पुस्तक मेरा बेतूल
पाढर हॉस्पिटल आए डॉ यासूकता को पुस्तक भेट

बैतूल। अस्पताल में कान्ट्रेक्ट साइनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया है। जिसमें भारत में स्थित जापानी दूतावास से काउंसल जनरल डॉ. यासुकता फुकाहोरी और एक अन्य अधिकारी नोरिताका ताउची पाढर आएं। यहां पर उनसे बैतूल जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक रामकिशो दयाराम पवार रोंढावाला की बैतूल जिले की 200 वर्षगांठ पर लिखी गई पुस्तक मेरा बेतूल की प्रतियां जिले के लोकप्रिय सांसद श्री डी डी उइके के हाथों भेट स्वरूप पुस्तक भेट की गई । डॉ यासूकता ने बताया कि बुक का जापानी में अनुवाद कर इसमे दी गई जानकारी जो बेतूल के बारे में दी गई हैं उसे पढा जाएगा। इस अवसर पर पाढर अस्पताल प्रबंधक डॉ. राजीव चौधरी भी मौजूद थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements