बूथ को डिजिटल बनाने गांव गांव घूम रहे भाजपाई
सारनी। एक एक बूथ को डिजिटल बूथ बनाने के लिए भाजपा नेता गांव गांव का दौरा कर रहे हैं। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे बूथ विस्तारक अभियान के तहत भाजपा जिला महामंत्री एवं योजना के नियंत्रक कमलेश सिंह, सुधाकर पवार एवं आईटी के जिला प्रभारी अविजर हुसैन ने शनिवार को सारनी ग्रामीण,आमला ग्रामीण एवं आमला नगर मण्डल के विभिन्न शक्तिकेंद्रों का दौरा किया। भाजपा नेताओं ने बोरदेही,बारंग बाड़ी, बोरी आदि ग्रामकेन्द्रों का दौरा कर अभियान को गति प्रदान की एवं एप्प संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें तकनीकी जानकारी प्रदान की। भाजपा जिला महामंत्री ने कहा कि हमे एक एक बूथ को डिजिटल बूथ बनाना है। कोई भी बूथ इस अभियान से अछूता न रहे सभी कार्यकर्ताओं को इसके लिए सामूहिक प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से बड़ी संख्या में नए सदस्य भाजपा से जुड़ रहे हैं। आईटी प्रभारी अविजर हुसैन ने नए एप्प संचालकों को एप्प चलाने एवं एप्प में जानकारी अपलोड करने की ट्रेनिंग दी। इस अवसर पर नगर मण्डल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख, ग्रामीण मण्डल महामंत्री महेश मर्सकोले, शक्तिकेन्द्र विस्तारक ललित यादव,कोमल यादव,हरि यादव,लखन यादव,युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष खँडग्रे कई कार्यकर्ता मौजूद थे।