माघ पूर्णिमा मनाई गई
सारनी:-त्रिरत्न बौद्ध विहार सारनी में माघ पूर्णिमा का आयोजन किया गया इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत नई समिति का विस्तार किया गया और साथ ही पूर्व अध्यक्ष आयुष्मान नारायण चौकीकर जी ने नवनिर्मित समिति को पदभार सौपा नई समिति में निम्नांकित पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य बनाये गये संरक्षक आयुष्मान राजेंद्र कुमार अलावा वरिष्ठ रसायनज्ञ , सलाहकार आयुष्मान चन्द्रकांत थमके, आयुष्मान देवेन्द्र नागले अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर आयुष्मान नारायण चौकीकर चुना गया , वरिष्ठ उपाध्यक्ष आयुष्मान बलवंत पाटिल उपाध्यक्ष आयुष्मान मुन्नालाल कापसे , सचिव आयुष्मान नितेश चौकीकर, कोषाध्यक्ष आयुष्मान नितेश झरबडे,सहसचिव आयुष्मान अंकित ठवरे संयुक्त सचिव आयुष्मान विशाल कडवे प्रचार सचिव आयुष्मान राकेश महाले मिडिया प्रभारी आयुष्मान किरण कुमार तायडे एवं पंकज खेडकर,कार्यकारिणी सदस्य
आयुष्मान सुनील सहारे, दिनानाथ चौकीकर, किशोर चौकीकर, विजय धोंगडे,मिलिंद मानवेटकर, कुलभूषण दमाडे, जितेंद्र कवाडे, रवि राउत, संतोष मुझमुले, आदि को चुना गया। इस अवसर पर समिति के पूर्व अध्यक्ष आयुष्मान नारायण चौकीकर ने नई समिति को बधाई दी इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य उपासक उपासिकाएं उपस्थित रही।आयुष्मान अर्जुन नागले, अशोक गजभिये, उकंड राव खातरकर,लक्ष्मण वामनकर,भाउराव भालेकर, रवि कापसे, उपासिकाओं में आयुष्मति कमला आथनकर, नंदा थमके, चंद्रकला गजभिये, ममता चौकीकर, ललिता पाटिल, संगीता कापसे, संध्या धोंगडे, निर्मला वामनकर, कांता मुझमुले सेवंता हिवराडे पार्वती आई चौकीकर, आम्रपाली दुफारे, पार्वती थोरात, निलिमा मुझमुले, सुशीला राउत, कंचना ढोके, गीता मेश्राम,लक्ष्मी भालेकर कोकिला महाले आदि उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements