वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं बजरंगियों ने दिया धार्मिक स्थानों पर पहरा।
सारनी ।नगर संयोजक निशांत भंडारे एवं गौ ,रक्षा प्रमुख मनजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला सह मंत्री लक्ष्मी कांत पांडे जिला मुलताई द्वारा बैठक में एक टीम गठित की गई थी। यह टीम वैलेंटाइन डे को प्यार के इजहार का दिन मानने वालों को 14 फरवरी आज के दिन प्रेमी युगलों को समझाइश देने का कार्य करेगी जो कि बाग, बगीचे, मंदिर, सार्वजनिक स्थलों पर पश्चिम सभ्यता के इस त्यौहार को अश्लीलता पूर्वक मनाने का कार्य करते हैं। बजरंगी उन्हें अपने कैमरे की नजर पर रखते हुए पुलिस के साथ ही उनके माता-पिता को भी बुलाने का काम करती ।आज के दिन युवक-युवतियों में उत्साह का दिन होता है। मगर इस पश्चिम सभ्यता एवं भारतीय संस्कृति के खिलाफ मनाए जाने वाले त्योहार का बजरंग दल खुलकर विरोध करता है। यह विरोध बजरंग दल आज से नहीं लंबे समय से करते आया है अब बजरंग दल इसे रोकने के बजाय अश्लीलता को निशाना बनाने का काम कर रहा है। स्कूल कोचिंग पढ़ने वाली कम उम्र की पापा की परी को सबक सिखाना एवं आवारा मजनुओं को सबक सिखाना अति आवश्यक है क्षेत्र के धार्मिक स्थलों को ऐसे युवक-युवतियों ने अश्लीलता का अड्डा बना रखा है।जिसके लिए बजरंगियों ने मुहिम छेड़ बगडोना हवाई पट्टी, बाबा मठारदेव प्रांगण,छोटा भोपाली महादेव, सारणी पावर प्लांट के पार्क एवं धार्मिक स्थानों पर बजरंगियों ने सुबह से अपनी नजरें रखी। इस मुहिम में सुबह से साम तक नगर सयोंजक पाथाखेड़ा निसांत भंडारे जिला मुलताई की टीम सक्रिय रही जिसमें मनजीत सिंह ठाकुर प्रदीप नागवंशी अजय बेलवंशी संजय नागवंशी शंकर उज्जैन वार दीपक ठाकुर सुनील कुमार रवि खंडागिरी राजा वामन कर आकाश गुजरे आदि बजरंगी सम्मिलित रहे l