श्रद्धा के साथ मनाया मातृ-पितृ पूजन दिवस
श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा जिले के विद्यालयों में आयोजित किए कार्यक्रम।
बैतूल। श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में सोमवार को भारत भारती आवासीय विद्यालय, यूरो प्राईड एकेडमी व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया। इस मौके पर बच्चों ने अपने माता-पिता औ गुरूजनों का तिलक लगाकर, पुष्पमाला पहनाकर, आरती व परिक्रमा कर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया। इस संबंध में समिति के जिला अध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि पूज्य संत श्री आशाराम जी बापू की सत्प्रेरणा से विगत 16 वर्षो से जारी परंपरा का निर्वहन करते हुए आज यह पर्व मनाया गया। उन्होने कहा कि आज लोग स्वयं आगे आकर यह पर्व मना रहें हैं और आत्मसात कर रहें हैं। समिति द्वारा शाला स्टॉफ, पालकगणों और बच्चों को मिष्ठान वितरण के साथ सत्साहित्य भी वितरित किया गया। इस अवसर पर समिति के सुरेन्द्र कुंभारे, प्रभाशंकर वर्मा, शैलेन्द्र रघुवंशी, मोहन मदान, एलबी गायकवाड़ दोनो विद्यालयों का स्टॉफ सहित बड़ी संख्या में बच्चे और पालकगण मौजूद थे।
भारती भारती में पूरी श्रद्धा के साथ मनाया पर्व
भारती भारती में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। अतिथि राजेश मदान ने बच्चों को माता-पिता और गुरूजनों के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति का अंधा अनुकरण कर माता-पिता और गुरूजनों का आदर सत्कार भूलती जा रही है। यही कारण है कि भारत में वृद्धाश्रम की संख्या दिनों दिन बढ रही है। इस बात की गंभीरता को दूर दृष्टा पूज्य संत श्री आशारामजी बापू ने समझा और मातृ-पितृ पूजन दिवस का शुभारंभ किया। श्री मदान ने कहा की यह गर्व और खुशी का प्रसंग है कि आज यह पर्व घरो-घर मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन समिति के रवि आर्य ने व आभार भारत भारती प्राचार्य गोविंद कारपेंटर द्वारा व्यक्त किया गया। आचार्य भूपेन्द्र गढेवाल ने बताया कि समिति द्वारा छात्र प्रफुल्ल यादव के जन्मदिवस पर उपहार के रूप में सत्साहित्य भेंट करना प्रशंसनीय है।
यूरो प्राईड एकेडमी में उत्साह के साथ मनाया पर्व
यूरो प्राईड एकेडमी में श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व पूज्य बापूजी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर उपस्थित पालकगणों ने कहा कि यह उनके लिए नया अनुभव है और इस तरह के कार्यक्रम से निश्चित तौर पर समाज में बदलाव आएगा और युवा पीढी अपनी सनातन परंपराओं को समझेगी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका पूजा पिल्लई ने व आभार सोनम मालवीय ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सोनम पंडागरे, भावना नायडु, आरती वाघमारे, शीतल कापसे, लवंतिका शेटे, रंजिता लोगो सहित बड़ी संख्या में बच्चे और पालकगण मौजूद थे।