बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद का क्षेत्र में बढ़ रहा जनाधार लगातार जोड़ रहे नए युवा।
सारनी। बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक सारणी प्रखंड में आयोजित की गई जिसमें तय किया गया था कि संगठन की रीति नीति के अनुरूप संगठन के विस्तार की दृष्टि से युवाओं का अधिक से अधिक जोड़ा जाए
प्रखंड संयोजक लल्लन यादव ने बताया कि सारणी प्रखंड द्वारा वार्ड क्रमांक 6 के जगन्नाथ मंदिर में एक बड़ी बैठक एवं सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें 70 युवाओं ने बजरंग दल की सदस्यता स्वीकार की एवं उन्हें संगठन की रीति नीति के बारे में बताया गया सत्संग के कार्यक्रम से युवा प्रेरित भी हो रहे हैl सारणी नगर संयोजक महेंद्र सिंह पचोरी और नगर सह संयोजक जयसिंदूर ने बताया कि सत्संग के पश्चात होने वाली बैठक के पूर्व समरसता की खिचड़ी बनाकर बांटी गई जिसे प्रसाद स्वरूप सभी ने स्वीकार किया एवं तत्पश्चात बैठक में सर्व सहमति से वार्ड प्रमुखों की नियुक्ति हुई जिसमें वार्ड क्रमांक 1 से अतुल मालवीय दो से निलेश जगदेव वार्ड क्रमांक 4 से नकुल बारस्कर एवं वार्ड क्रमांक 10 से लल्ला बचले वार्ड क्रमांक 12 से दीपक सूर्यवंशी और वार्ड क्रमांक 13 से तनिष्क भार्गव को वार्ड प्रमुख बनाया गया सत्संग के कार्यक्रम में महिलाएं भी उपस्थित रही एवं इस अवसर पर नगर सुरक्षा प्रमुख पवन विजेंद्र बल उपासना प्रमुख राहुल पटेल एवं सत्संग प्रमुख सौरभ कुमार एवं आदित्य यादव सहित बड़ी संख्या में बजरंगी उपस्थित रहे l