समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में निखार आता है – प्रो. नीतू जायसवाल। 

RAKESH SONI

समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में निखार आता है – प्रो. नीतू जायसवाल। 

सारणी। पद्मावती महाविद्यालय पूंजी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वधान में संचालक डॉ नरेश सरदार एवं श्रीमती सपना सरदार के मार्गदर्शन से एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया
जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप डॉ संजय बाणकर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी छात्र इकाई एवं प्रोफेसर नीतू जायसवाल माहोरे राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी छात्रा इकाई उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख वक्ता एवं महाविद्यालय के प्राचार्य श्री विजय महतो के द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर किया गया
डॉक्टर संजय बाणकर ने छात्र छात्राओं के समक्ष समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास विषय पर अपने विचार रखें ।उन्होंने बताया कि सामाजिक सेवा से ही विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में निखार आता है उनके आंतरिक गुणों का विकास होता है एवं प्रोफेसर नीतू जायसवाल ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक व्यक्ति समाज सेवा से नहीं जुड़ता उसका सर्वांगीण विकास संभव नहीं होता उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी समाज सेवा, राष्ट्रीय सेवा योजना,जैसे विषयों का समावेश किया गया है विद्यार्थियो में नवाचार , निर्णय शक्ति,रचनात्मक सोच, पहल शक्ति आदि का विकास समाज सेवा के माध्यम से ही हो सकता है । प्रमुख वक्ताओं को विद्यार्थियों ने अपने हाथ से बनाई कलाकृतियो भेंट की एवं महाविद्यालय परिवार द्वारा उन्हें एक पौधा भेंट किया गया । एवं डॉ संजय सर एवं नीतू मैडम के द्वारा स्वयंसेवकों को रासेयो बैच प्रदान किए गए । संयोजक के रूप में प्रो . निशि परसाई एवं सह संयोजक के रूप में रोहित जैन ने कार्य किया ।
आयोजन समिति में प्रो.अखिलेश राठौर, अल्सभा मंसूरी, प्रिया जगताप , बंलवत परिहार, बिकास शाह, नम्रता वैद्य शामिल रहे। एवं वरिष्ठ स्वयंसेवकों में अच्छा आकांक्षा पूनम जयदेव , महेन , राकेश, नेहा, प्रियंका, विक्रम , सूरज, उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री विजय कुमार महतो ने प्रमुख वक्ताओं का आभार व्यक्त किया ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!