केसीसी शोभापुर, एलआईसी बगडोना, एमडी शूटर मोरडोंगरी ने अपने ग्रुप के मैच जीतकर सुपर 16 मे पहुंचने वाली 11 टिम बनी

RAKESH SONI

केसीसी शोभापुर, एलआईसी बगडोना, एमडी शूटर मोरडोंगरी ने अपने ग्रुप के मैच जीतकर सुपर 16 मे पहुंचने वाली 11 टिम बनी

 

सूर्या इवने, गुलशन और रसल को अतिथियो ने मैन ऑफ द मैच देकर पुरस्कृत किया 

सारनी। कुशाभाऊ ठाकरे जन शताब्दी वर्ष के उपलक्ष पर जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान में स्वर्गीय श्री विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के

चौथे दिन तीन मैच खेले गये। पहला मैच केसीसी शोभापुर और विल्स क्लब पाथाखेड़ा के बीच खेला गया। केसीसी शोभापुर ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी विल्स क्लब पाथाखेड़ा ने निर्धारित 12 ओवरों में 92 रन का लक्ष्य 6 विकेट खोकर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केसीसी शोभापुर ने 12 ओवर में 94 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त किया और यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सूर्या इवने रहे जिन्होंने 27 गेंदों पर 35 रन बहुमूल्य पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने। आज के दिन का दूसरा मैच एलआईसी बगडोना और आर्यन पाथाखेड़ा के बीच खेला गया। जिसमें एल आई सी बगडोना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 8 विकेट खोकर 144 रनों का बड़ा लक्ष्य आर्यन पाथाखेड़ा के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्यन पाथाखेड़ा 51 रन पर ऑल आउट होकर यहां मैच 93 रनों से हार गई।इस मैच के मैन ऑफ द मैच गुलशन जिन्होंने 8 गेंदों पर 25 रन एवं गेंदबाजी से 4 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने। तीसरा मैच एमडी शूटर मोरडोंगरी और माइनिंग इलेवन पाथाखेड़ा के बीच खेला गया माइनिंग इलेवन पाथाखेड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 3 विकेट खोकर 135 रन का लक्ष्य एमडी शूटर मोरडोंगरी के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोरडोंगरी ने 12वें ओवर की अंतिम गेंद पर चौका मारकर यह मैच 2 विकेट से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच रसल जिन्होंने अपने धमाकेदार पारी में 19 गेंदों पर 53 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने।

आज के मैच के मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद संजीव लोनारे, नमन इंटरप्राइजेज के संचालक प्रमोद कुमार सिंह मुकेश यादव रंजीत सिंह नन्हे सिंह लक्ष्मण साहू अजय प्रजापति योगेश बर्डे संजीत चौधरी दिलीप विश्वकर्मा किशोर डेहरिया खुशीलाल पवार गणेश मस्की शुभम जैन आदित्य भारती चांद अंसारी , उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!