आपकी सरकार आपके साथ अभियान के तहत वार्ड 23,24,25,व 26 में हुआ शिविर, लगभग 62 हितग्राही पहुचे।

RAKESH SONI

आपकी सरकार आपके साथ अभियान के तहत वार्ड 23,24,25,व 26 में हुआ शिविर, लगभग 62 हितग्राही पहुचे।

सारनी । आपकी सरकार आपके साथ अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा लगातार वार्डवार शासन के निर्देशानुसार जनता की सुविधा के लिए शिविर लगाए जा रहे है । इसी क्रम में 11 जनवरी को वार्ड क्रमांक 24 में शिविर का आयोजन माता मंदीर के पास में किया गया। इसमें 32 हितग्राही पहुँचे तथा 12 जनवरी को वार्ड क्र 23 मे 17 हितग्राही , वार्ड क्रमांक 25 एवं 26 मे 14 हितग्राहीयो ने पहुच कर योजना की जानकारी ली। वार्ड क्रमांक 24 शिविर में , नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आशा महेंद्र भारती, पुर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र भारती वार्ड क्र 24 के पार्षद संजय अग्रवाल (नेता प्रतिपक्ष) , वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद अनिता बेलवंशी, वार्ड क्रमांक 25 माला धुर्वे तथा वार्ड क्रमांक 25 के पार्षद लक्ष्मी गोहे उपस्थित हुए। आगामी 25 जनवरी तक सभी वार्डो में नगर पालिका की टीम पहुंचकर शिविर लगाएगी । शिविर में समस्याओं के साथ हितग्राहियों को मूलक योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा । नगर पालिका सारनी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने बताया कि आपकी सरकार आपके साथ अभियान 25 जनवरी 2022 तक आयोजित किया जा रहा है। वार्ड क्रमांक 24, 23,25 व 26 में शिविर का आयोजन किया गया । यहां लोगों ने पहुंचकर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली । शिविर में दोपहर 2 बजे तक लगभग 62 हितग्राही पहुंचे । पाथाखेड़ा क्षेत्र शिविरों के नोडल अधिकारी रविन्द्र वराठे उपयंत्री ने बताया कि शिविर में हितग्राही मूलक योजना जैसे संबल योजना , कर्मकार , पेंशन , डे – एनयूएलएम , पीएम स्वनिधि , पथ विक्रेता , स्वरोजगार ऋण योजना एवं पी.एम. आवास का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाया जा रहा है । रोजाना सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमे आगामी दिनांक 15 जनवरी दिन बुधवार को वार्ड क्रमांक 27 पाथाखेडा में टैगोर क्लब फिल्टर प्लांट के समीप शिविर लगाया जाएगा। इस अवसर पर नगर पालिका से एन यू एल एम शाखा के प्रभारी के के भावसार एवं आवास योजना से , विनायक बागड़े ,योजना शाखा प्रभारी जिएस पांडेय ,एवं एन यू एल एम से रंजीत डोंगरे, एवं संबल योजना से चन्दृमणि सोनी,कर्मकार मण्डल रामराज यादव ,स्वरोजगार निराकार सागर,बृजलाल मरकाम,अनिल लिल्होरे , उमेश परते ,सद्दाम अंसारी , मुरारी यादव , ,समेत अन्य कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!