111 km की अटल साईकिल यात्रा।
बैतूल। भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर भारत भारती आवासीय विद्यालय बैतूल के खेल शिक्षक श्री नितेश सिंह राजपूत ने भारत भारती बैतूल से मुलताई की यात्रा की और 111 km की साईकिल चलाई इससे पूर्व भी नितेश राजपूत ने सलकनपुर, भोपाल, इंदौर और अमरावती की यात्रा सफलता पूर्वक पूर्ण की है और वे प्रतिदिन 50 km साईकल चलाते है और सभी लोगो को साईकिल चलाने के लिये प्रेरित करते है ताकि पर्यावरण और शारिरिक स्वस्थ सदा अच्छा बना रहे।
Advertisements
Advertisements