90 वर्षीय सुगंतीबाई परिहार ने कराया कोविड टीकाकरण
बैतूल जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम भोगीतेड़ा निवासी 90 वर्षीय श्रीमती सुगंती बाई परिहार ने हेल्थ एन्ड वैलनेस सेंटर भोगीतेड़ा में कोरोना बीमारी से बचाव हेतु कोविड-19 का पहला टीका लगवाया।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उदय प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि उन्होंने यह टीका सहर्ष लगवाया और कहा कि टीका लगवाने में कोई नुकसान नहीं है, ग्राम के सभी पात्र नागरिक आगे आएं और कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं। कोरोना बीमारी से हर उम्र के लोगों को बचना है और कोविड का टीका बचाव का एक बेहतर तरीका है।
Advertisements
Advertisements