रेत माफियाओं के बढ़ते हौसले प्रशासन की मौन सहमति,क्षेत्रीय महिलाएं आई विरोध में।
बैतूल। कुछ दिनों पहले ही रेत के अवैध कारोबार को लेकर जदयू के प्रधान महासचिव विनोद मालवीय ने प्रशासन को बानाबेहड़ा को लेकर दूरभाष पर सूचित किया था, इसके पश्चात भी इन माफियाओं पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही अपितु इन माफियाओं न तो माइनिंग विभाग की आंखे खुल रही न ही राजस्व की आखिर किस के संरक्षण में ये अवैध कारोबार फल फूल रहा, सभी जानते हैं लेकिन कोई आवाज नहीं उठता ऐसा लगता है हर बड़ा अधिकारी अपनी रोटी सेंक रहा है,श्री विनोद मालवीय का कहना है इस मुद्दे को लेकर लिखित में प्रशासन को सूचित किया जाएगा एवं प्रशासन और पुलिस विभाग की ही जवाबदेही वीडियो में उपस्थित महिला की होगी अगर इन दबंगों और बदमाशो के द्वारा महिला को क्षति पहुंचाई जाती है,और ऐसा लग रहा है जो इन माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाएगा उस पर शारीरिक या मानसिक क्षति का खतरा अवश्य है,चाहे वो क्षेत्रीय प्रशासन का हो या इन माफियाओं का,
विनोद मालवीय ने यहां तक कहा है की जो लोग इस गोरख धंधे में लिप्त हैं में उनके नाम सही समय और उचित स्थान पर जनता के सामने उजागर करूंगा।