दीपावली के रात्रि में हुई दक्षिणेश्वरी महाकाली विराजमान।
सारणी। दक्षिणेश्वरी महाकाली समिति के अध्यक्ष मधु जगदेव जी ने बताया कि माता रानी बाजार मोहल्ला हॉस्पिटल कॉलोनी पाथाखेड़ा में रात्रि 1:00 बजे महाकाली विराजमान हुई जो कि समिति द्वारा 9 दिनों तक माता रानी को विराजमान किया जाएगा समिति ने बताया कि दक्षिणेश्वरी महाकाली का यह स्वरूप प्रथम बार विराजमान किया गया है क्षेत्र में कोरोना जैसी महामारी और बेरोजगारी तथा व्यपार से उजड़ते शहर को बचाने के लिए माता रानी की प्रतिमा की 9 दिन पूजन कर क्षेत्र के भविष्य की मनोकामना की जाएगी।
समीति में अजय सोनी, निशांत भंडारे ,लक्ष्मी कांत पांडे, संजय धारसे, विक्की ठाकुर ,मोनू घाटे, दीपक बीसंद्र, सुजल विश्वकर्मा ,ब्लू विश्कर्मा, पुन्नू रोहित चेतन बेला, प्रीतम बेले ,आकाश गुर्जर, पप्पू बोरा, गोपाल देवनाथ,सक्ति बेले,सोनू धोटे,बबलू बिहारे आदि