बाबा मठारदेव क्रिकेट चैंपियनशिप में 8 टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंची। 

RAKESH SONI

बाबा मठारदेव क्रिकेट चैंपियनशिप में 8 टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंची। 

सारणी। आज का पहला मैच आर बॉयस् घोड़ाडोंगरी वर्सेस केजीएन बागडोना के बीच हुआ जिसमें टॉस जीतकर आर बॉयस् ने निर्धारित 10 ओवर में 44 रन बना कर आल आउट हो गयी जवाब में उतरी के जी एन बग़डोना ने 6 ओवर मे शानदार जीत की के जी एन के गोपाल को समिति के सदस्यों एवं मुकेश यादव ने मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार दिया दिन का दूसरा मैंच पुलिस 11 बैतूल एवं आर सी जी घोड़ाडोंगरी के बीच हुआ पुलिस 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 10 ओवर मे 95 रन बनाये और आरसीबी घोड़ा डोंगरी के सामने 96 रनो का लक्ष्य रखा जवाब में उतरी आरसीजी की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 43 रन ही बना सकी पुलिस 11 बेतूल ने 52 रन से जीत लिया पुलिस 11 के अंकित को इस मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विवेक कोसे ने दिया दिन का तीसरा मैच केजीएन बागडोना वर्सेस पुलिस इलेवन के बीच खेला गया जिसमें पुलिस इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 10 ओवर में 100 रन बनाये जवाब मे उतरी के जी एन बग़डोना की टीम 37 रन ही बना पायी पुलिस ने नया मैच आसानी से जीत लिया क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली 8 टीमें महाकाल बोरी आमला ,जय हो आमला, क्लासिक गोल्ड पाथाखेड़ा ,एसीसी सारणी, ईगलस्टार बाकुड़, स्प्रेडिंग इस्माइल बैतूल, शिवा 11 पाथाखेड़ा और पुलिस 11 बेतूल की टीमो ने प्रवेश किया लीग मैचों के अंतिम दिन की शुरुआत पुलिस 11 सारणी वर्सेस लगान क्लब सारणी के बीच मैत्री मैच के साथ हुआ जिसमें पुलिस इलेवन सारणी ने टॉस जीतकर निर्धारित 10 ओवर में 101 रन बनाए जवाब में उतरी लगान टीम 10 ओवर में मात्र 87 रन बना पाई पुलिस 11 ने यह मैच 14 रनों से जीत लिया पुलिस 11 के एकआनंद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया इस वाटर पर समिति के मुजफ्फर खान ,अजय डांगी, मुकेश भालेकर, शेक जुनैद ,योगेश, आकिब, हेमंत, बाबा अख्तर, बाबा ,शफात खान, हर्ष,हसीन, बंटी पंडाग्रे, किशोर रावत, हितेन, लतेश, कपिल, हरीश, अज्जु, एवं अन्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!