75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुक्षी में आईएएस एसडीएम नवजीवन पवार ने एक नेत्रहीन बालिका रोशनी से झंडा वंदन करवा कर नवीन भारत उदय का संदेश दिया है।
मप्र। एसडीएम पवार ने बताया कि रोशनी तिरंगे को देख नहीं सकती है पर आज उसे हम यह खुशी तो दे सकते हैं कि वह भी इस उत्सव में शामिल हो, साथ ही आगे रोशनी को किसी बड़े नेत्र चिकित्सक को दिखाया जाएगा।
कुक्षी के अनुविभागीय कार्यालय व कृषि उपज मंडी कार्यालय में आज कुक्षी के समीप छोटे से गांव बारूड फलियां की नेत्रहीन बालिका रोशनी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
दोनों स्थानों पर एसडीएम नवजीवन पवार को झंडावंदन करना था पर उन्होंने रोशनी से झंडावंदन कराया।
Advertisements
Advertisements