73 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उत्कल घासी महिला संगठन की अध्यक्ष रंजीता डोंगरे ने किया ध्वजारोहण। 

RAKESH SONI

73 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उत्कल घासी महिला संगठन की अध्यक्ष रंजीता डोंगरे ने किया ध्वजारोहण। 

सारणी। उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी जिला बैतूल मप्र ने 73 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समाज के महिला संगठन पदाधिकारीयो सदस्यों के करकमलो से ध्वजारोहण किया गया । उत्कल घासी समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष रंजीत डोंगरे, सचिव निराकार सागर,  देवेंद्र डोंगरे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी  उत्कल घासी समाज सारनी 73 वे गणतंत्र दिवस पर मातृ शक्तियो से ध्वज पूजन करवाया और   समाज की माताओ बहनों  हाथों से ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्र गान गाकर धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया । 

गौरतलब हैं कि कार्यक्रम में सभी  वार्ड क्रमाक 6 निवासी रिटारमेंट शिक्षक श्री  मगुरुकर सर ने  26 जनवरी के विषय की जानकारी देते हुए कहा कि देश की आजादी स्वतंत्रता सग्राम सेनानियों के बलिदान, राष्ट्र भक्तों के त्याग तपस्या से भी मिली हैं और हमे देश की एकता  अखण्डता  को सँजोये रखना चाहिए ।उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को हमारा सविधान लागू हुआ हुआ तो सामाजिक धार्मिक सांस्क्रतिक एकता को दर्शाता है । कार्यक्रम में उपस्थित लोग का समाज के सदस्य कुबेर डोंगरे ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाज के सदस्य श्री प्रीतम सिन्दूर, गजाधर डोंगरे, सिमोन सिंदुर,   राजेश डोंगरे, राजेन्द्र सागर, कीर्ति नायक , चंद्रकांत सोनी, रवि सिंदुर,  माधवी सिंदूर, निशा महानंद, मोनिका कुमार, सुब्राकेशी सिंदुर, तुला महानंद,जानकी सिंदूर, अंजली नागेश, रेणु सिंदुर , अनिता सिंदुर, नम्रता नागेश, प्रियंका महानंद, मंजूरी डोंगरे, भारती सिंदूर, पल्लवी सिंदुर,भीतेक मांझी,  विजय सिंदुर, अर्जुन सिंदुर, मनोज सिंदूर, सुरेंद्र सोनी,धूर्बो सोनी,  अमित सिंदुर आनन्द सिंदुर, , व अन्य समाज की महिला संग़ठन के पदाधिकारियों सदस्यों व पुरुष पदाधिकारीयो  सदस्यो युवागण बच्चे बालिकाएं सभी ने उपस्थित होकर  धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!