मोदी जी के जन्मदिन पर भौरा वीजादेही मंडल में सेवा दिवस के रूप में किया गया फल वितरण

RAKESH SONI

मोदी जी के जन्मदिन पर भौरा वीजादेही मंडल में सेवा दिवस के रूप में किया गया फल वितरण

भौरा। भारतीय जनता पार्टी भौरा वीजादही मंडल में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर,” सेवा ही समर्पण” “कार्यक्रम के अंतर्गत भौरा बीजादेही मंडल के भाजपा नेत्री गंगा सज्जन सिंह उईके एवं मंडल प्रभारी सुधा चंद्रा एवं मंडल के सह प्रभारी अशोक नायक, मंडल के अध्यक्ष दुर्गा नायक के मुख्य अतिथि में कार्यकर्ताओं ने भौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर मरीजों को फल वितरण कर मोदी जी का जन्म दिवस सेवा ही समर्पण की भावना से मनाया । जन्मदिन के अवसर पर सभी टीकाकरण केंद्रों में जाकर घर से निकल कर टीका लगाने वाले आम जनमानस का सभी अतिथियों ने तिलक कर स्वागत किया एवं करुणा योद्धा स्वास्थ्य कर्मियों का भी हौसला अफजाई करते हुए अतिथियों ने मोदी जी के जन्मदिन पर सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेत्री गंगा सज्जन सिंह उईके ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एक नाम नहीं एक विचार है 75 साल के आजादी के बाद उनके विचारों को आज पूरा का पूरा विश्व मानने लगा है। आज ऐसे महापुरुष के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी भौरा बीजादेही मंडल के कार्यकर्ताओं ने चिकित्सा केंद्र में उपस्थित सभी मरीजों को फल वितरण का कार्य कर ” सेवा ही समर्पण “की भावना को दर्शाया ।इस अवसर पर मंडल प्रभारी सुधा चंद्रा ने कहा कि मोदी जी इस भीषण महामारी के समय पर भारत में एक महापुरुष के रुप मे सामने आकर आम जनमानस को मुफ्त राशन एवं मुफ्त कोरोणा का टीका लगाने का बीड़ा उठाया था और उन्होंने अपने वादे को पूरा किया आज भारत में सभी गरीब परिवारों को मुफ्त राशन मोदी जी के द्वारा दिया जा रहा है और भारत के सभी नागरिकों को करुणा का टीका भी मोदी जी के द्वारा पूर्णता मुक्त लगाया जा रहा है इसके लिए संपूर्ण भौरा बीजादेही मंडल उन्हें आज उनके जन्मदिन के अवसर पर धन्यवाद ज्ञापित करती है और आभार प्रकट करती है मंडल के सह प्रभारी अशोक नायक ने कहां की भारतीय जनता पार्टी भौरा मंडल प्रदेश और जिला के द्वारा निर्देशित सेवा ही समर्पण कार्यक्रम में आज 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक होने वाले सभी कार्यक्रमों के तीसरे पड़ाव पर आज मोदी जी का जन्मदिन सभी कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ अस्पताल पर फल वितरण कर मनाया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महेंद्र सिसोदिया, पवन कवेर,कन्हैया यादव, सुधीर नायक ,मेला राम यादव ,गौरव धुर्वे ,सुनील ,निलेश नायक ,अमित ,राजा उईके आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!