7 जून तक छात्र भर सकते हैं पीजी 2nd & 4th sem परीक्षा फार्म – कुलदीप साहु

RAKESH SONI

7 जून तक छात्र भर सकते हैं पीजी 2nd & 4th sem परीक्षा फार्म – कुलदीप साहु

सारणी।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सारनी के नगर मीडिया प्रमुख कुलदीप साहु बताया कि स्नातकोत्तर द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर नियमित के परीक्षा फार्म की अंतिम तिथि छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय द्वारा 31 मई घोषित कि गई थी परन्तु बैतूल जिला लाॅकडाउन होने के कारण कई छात्र परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गए जिसके कारण अभाविप बैतूल द्वारा 31 मई को सुबह तत्काल प्रभाव में तिथि बढ़ाने हेतु छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय को लेटर भेजा गया जिससे छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा द्वारा अभाविप बैतूल के लेटर पर संज्ञान लेते हुए छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय PG MA, M.com, MSC 2nd एवं 4th सेमेस्टर के परीक्षा फार्म की अंतिम तिथि 31/05/2021 से बढ़ाकर 07/06/2021 तक कर दि गई है अब छात्र 07/06/2021 तक सामान्य शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भर सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!