695 छात्रों को मिलेगी 40 लाख की छात्रवृत्ति
सारणी। पूरनलाल सोनी शिक्षा समिति सन 2000 से सतपुडा क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार प्रसार हेतु प्रयासरत है। इस वर्ष समिति द्वारा 17 मार्च 2024 रविवार को पी. एल एस इंटरनेशनल स्कूल सूखाढ़ना में छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित कि जा रही है। इस परीक्षा में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी छात्र सम्मिलित हो सकते हैं। 695 छात्रों को कुल 40 लाख रुपय की छात्रवृत्ति स्कूल फीस के रूप में दी जायेगी। समिति द्वारा संचालित विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिये व अन्य विद्यालयों से पी एल एस में प्रवेश लेकर पढ़ने वालों बच्चों के लिये
यह किसी वरदान से कम नहीं होगा। पिता की मदद के रूप में बच्चे अपनी प्रतिभा से 50 प्रश्नों सही विकल्प चुनकर छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते है।
प्रथम पुरस्कार के रूप में 1लाख रुपये की ट्यूशन फीस, 50000 की छात्रवृत्ति 4 छात्रों को व 25000 की छात्रवृत्ति 10 छात्रों को 10000 की छात्रवृति 50 छात्रों को दी जायेगी । इसी तरह 100 छात्रों को 7500 व 500 छात्रों को 3500 की छात्रवृति दी जायेगी।
छात्रवृत्ति परीक्षा में उपस्थित सभी छात्रों को छात्रवृति दी जायेगी।
समिति के अध्यक्ष श्री लोकेश सोनी ने बताया कि लगभग 700 बच्चों को 40 लाख रुपये की सुविधा देकर पालकों की भारी मन्द होगी।
परीक्षा सुबह 11 बजे पी एल एस स्कूल सूखादाना में शुरू होगी। 50 प्रश्नो के लिये 10 मिनट का समय मिलेगा।
बच्चों को आने जाने हेतु बस सुविधा निशुल्क है। अधिक जानकारी हेतु 9826819101 पर Call कर सकते है।