सेवा निवृत्त कर्मचारियों को समिति ने स्मृति चिन्ह प्रदान किये

RAKESH SONI

सेवा निवृत्त कर्मचारियों को समिति ने स्मृति चिन्ह प्रदान किये

सारनी। स्व- सुरक्षा निधि समिति सारनी के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि समिति द्वारा सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता कार्यालय के काॅन्फ्रेंस हाल में सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों को स्मृति-चिन्ह प्रदान किये । कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अभियंता सरज चौहान, अधीक्षण अभियंता मुख्यालय के के बैरागी ने दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती का पूजन किया । समिति के सचिव अंबादास सूने ने अतिथियों का स्वागत कर , सतपुड़ा ताप विद्युत गृह से सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिकारियों का पुष्पगुचछ से स्वागत किया । सामाजिक दूरी बनाते हुए समिति के सचिव अंबादास सूने ने समिति की गतिविधियों की जानकारी दी। स्व सुरक्षा निधी समिति के पवित्र उद्देश्य से प्रभावित होकर दत्ता ठाकरे एवं ए वाय खान सहायक अभियंता ने समिति द्वारा देय सहयोग राशि पुनः समिति को वापस देने की स्वीकृति प्रदान की। इस मौके पर सेवानिवृत्त कर्मचारी अधीक्षण अभियंता प्रवर्तन चार से मेहमूद खान अधीक्षण अभियंता सेवाएं दो से श्रीकांत दुबे,नाजुकराव कुंभारे ,संपतराव साबले ,बी एस पटेल, अधीक्षण अभियंता सेवाएं एक से देवमन भोयरे , एम एल सिमैया, गेन्दराव भुजाडे कार्यपालन अभियंता सिविल दो एवं अधीक्षण अभियंता प्रवर्तन दो से स्वैच्छिक सेवा निवृत्त हुए बी पी परमार को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष एवं मुख्य अभियंता सरज चौहान
के के बैरागी ने सेवनिवृत्त कर्मचारीयो को स्मृति चिन्ह प्रदान किये । श्री चौहान ने सभी सेवा निवृत्त कर्मचारी अधिकारीयो के सुखद भविष्य की कामना की ।इस अवसर पर समिति के सहयोगी योगेन्द्र ठाकुर, सुरेश खवसे ,रामरतन ,लखन यादव का भी सहयोग मिला । इस कार्यक्रम का संचालन गोपाल राम अरोरा ने किया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!